महज़ २४ घंटे में टूटा फ़िल्मी दुनिया का दूसरा सितारा ‘ऋशी कपूर’


 क़ोरोना की महामारी की बीच एक बड़े झटके के रूप में हुई इरफान खान की मौत के मातम से अभी दुनिया उभर भी नहीं पाई थी कि महज़ २४ घंटे के अंतराल में ही हरदिल अज़ीज़ अभिनेता 'ऋशी कपूर' को भी कैंसर की बीमारी ने हमसे छीन लिया । कैंसर से लम्बी लड़ाई के बाद आज सुबह अभिनेता ऋशी कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया । बताते चलें कि ऋशी कपूर की तबियत कल ही अचानक बिगड़ी तब उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वहीं उन्होंने अंतिम साँस ली ।



वह वर्ष 2018 था तब ऋशी कपूर को पता चला कि उन्हें कैंसर है जिसके इलाज के लिए आप एक साल न्यूयार्क में भी रहे ।जहां उनकी बेटी और पत्नी भी साथ थीं । भारत लौटने के बाद उनके स्वास्थ्य का अक्सर बहुत ध्यान रखा जाता रहा लेकिन वक्त को भला कौन टाल सका है । और महज़ 67 वर्ष की उम्र में ही कैंसर ने इरफ़ान खान के साथ ही ऋशी कपूर को भी फ़िल्म जगत से छीन ही लिया । 



न्यूयार्क में इलाज कराने के बाद लौटने पर टाइम्स नाउ को दिए एक साक्षात्कार में उनकी पत्नी नीतू ने बताया था जो न्यूयार्क में हरदम उनके साथ रहीं थीं । कि वे ऋशी कपूर की केयर टेकर बन गईं हैं उन्होंने कहा कि ऋशी एकदम बच्चे बन गए थे इसलिए मैं भी वह सब करने को तैयार रहती थी जिससे उन्हें दर्द न महसूस हो । वहीं ऋशी कपूर ने भी खुद यह बात स्वीकारते हुए नीतू की तारीफ़ करते हुए कहा था कि नीतू मेरी पत्नी ही नहीं मेरा सपोर्ट सिस्टम बन गईं हैं ।


सभी फ़ोटो google से साभार